यही है प्यार - The Indic Lyrics Database

यही है प्यार

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक, जसपिंदर नरूला, उदित नारायण | संगीत - नदीम सैफ़ी, श्रवण राठौड़ | फ़िल्म - आ अब लौट चलें | वर्ष - 1999

Song link

View in Roman

आँख जाब्से है लड़ी बेकरारी है बड़ी
आँखे जाब्से है लड़ी बेकरारी है बड़ी
बड़ा मुश्किल है सनम अब इंतज़ार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
देखते ही तुझको खो गया मेरा करार
दिल मेरा काहे मैं तुझको
देखु बार बार देखु बार बार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार

बहकी बहकी सी लगती है गोरी
तेरी चाल है गोरी तेरी चल
इस पागल दीवाने पर न
ऐसे डोरे डाल हो ऐसे डोरे डाल
दो मोहब्बत भरे दिल मिले है यहाँ
रोक न बनके दीवार जानेजहा
मेरे रंग रूप पे ग़ज़ब का है निखार
जो भी देख ले करे वह मुझ पे
जान निसार मुझ पे जान निसार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार

तप्त सोना भी शर्माए
ऐसा मेरा रंग हो ऐसा मेरा रंग
हर दिलवाला जीवन भर को
चाहे मेरा सान्ग हो चाहे मेरा संग
तूने पहली नज़र में दीवाना किया
नींद भी लूट ली चैन भी ले लिया
सच मैं बोलती हूँ कर ले मेरा ऐतबार
यह तो मुसाफिर है कर न
इसका इंतज़ार इसका इंतज़ार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
आँख जाब्से है लड़ी बेकरारी है बड़ी
बड़ा मुश्किल है सनम अब इंतज़ार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार
यही है प्यार यही है प्यार.