कभी हमाने तुमसे अच्छा कौन हैं - The Indic Lyrics Database

कभी हमाने तुमसे अच्छा कौन हैं

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - तुमसे अच्छा कौन है | वर्ष - 1969

View in Roman

या याया या -३( कभी हमने नहीं सोचा था ऐसा दिन भी आयेगा
पानी में आग लगेगी पत्थर भी पिघल जायेगा
देखो तुमसे अच्छा कौन है ) -२या या -२हरगिज़ न यक़ीं था हमको अनहोनी बात होगी
तुम जान हो दो आलम की और जान हमीं पर दोगी -३कभी हमने नहीं सोचा था ऐसा दिन भी आयेगा
पानी में आग लगेगी पत्थर भी पिघल जायेगा
देखो तुमसे अच्छा कौन हैएक हुस्न की बहती गंगा तक़दीर भी बन जाये
प्यासे के पास नदी भी ख़ुद प्यास बुझाने आये -३कभी हमने नहीं सोचा था ऐसा दिन भी आयेगा
पानी में आग लगेगी पत्थर भी पिघल जायेगा
देखो तुमसे अच्छा कौन हैया या -२कब हमको ख़बर थी ऐ दिल रंगीन सहर भी होगी
जो आग़ है अपने दिल में वो आग़ उधर भी होगी -३कभी हमने नहीं सोचा था ऐसा दिन भी आयेगा
पानी में आग लगेगी पत्थर भी पिघल जायेगा
देखो तुमसे अच्छा कौन है