तेरा मुस्कुराना - The Indic Lyrics Database

तेरा मुस्कुराना

गीतकार - विशाल ददलानी | गायक - शान | संगीत - विशाल - शेखर | फ़िल्म - झंकार बीट्स | वर्ष - 2003

View in Roman

तेरा मुस्कुराना फिर हँस के पास आना
मुझे अपना नाम बताना
फिर पल में गुम हो जाना
एहसास है अभी उस पहली बार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का
दिल से दिल मिले थे
जैसे दो फूल खिले थे
तब मैंने कुछ कहा था तुम्हारे होंठ सिले थे
मुझे याद है वो लम्हा इंतज़ार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का
चाँद चेहरा है तेरा
रात ज़ुल्फ़ें हैं तेरी
ये हवा तेरी खुश्बू है
ये समुन्दर की लहरें
तेरे हँसने की धुन है
दुनिया में बस तू है
तू पास है तो साँस है
खज़ाना है दिल के करार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का
रात गहरी है लेकिन
तेरी आँखों के आगे
बस शाम सी ये लगती है
दिन सुहाना अगर है
तो तेरा नाम लेके
तेरे प्यार से फ़िज़ा महकती है
आगे हश्र क्या होगा अगर
असर है ये एक दीदार का