मैंने तुमसे प्यार बहुत किया - The Indic Lyrics Database

मैंने तुमसे प्यार बहुत किया

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक | संगीत - नदीम सैफ़ी, श्रवण राठौड़ | फ़िल्म - आ सबलाइम लव स्टोरी बरसात | वर्ष - 2005

Song link

View in Roman

मैंने तुमसे प्यार बहुत किया
मेरा तुमसे प्यार अब्ब नहीं
तेरा ऐतबार बहुत किया
तेरा ऐतबार अब्ब नहीं
मैंने तुमसे प्यार बहुत किया
मेरा तुमसे प्यार अब्ब नहीं
तेरा ऐतबार बहुत किया
तेरा ऐतबार अब्ब नहीं

तू हैं बेवफा मुझे हैं खबर
जाता हैं कहा फेर के नजर
तुझको मिले खुशिया तेरी
तन्हाई हैं दुनिया मेरी
तेरा इंतजार बहुत किया
तेरा इंतजार अब्ब नहीं
मैंने तुमसे प्यार बहुत किया
मेरा तुमसे प्यार अब्ब नहीं

तुमसे कहा था मैंने
मुझसे वफाये करना
तुम हो मेरी अमानत
मुझसे दगा नहीं करना
मुझसे दगा नहीं करना
मुझसे दगा नहीं करना
तुझपे जां निसार बहुत किया
तुझपे जां निसार अब्ब नहीं
तेरा ऐतबार बहुत किया
तेरा ऐतबार अब्ब नहीं
मैंने तुमसे प्यार बहुत किया
मेरा तुमसे प्यार अब्ब नहीं.