साजन साजन पुकारुं गलियों में - The Indic Lyrics Database

साजन साजन पुकारुं गलियों में

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - साजन | वर्ष - 1969

View in Roman

साजन साजन पुकारूँ गलियों में
कभी फूलों में ढूँढूँ कभी कलियों में
साजन साजन ...ऐसे रूठा है बेदर्दी कहा ना माने
मेरे जी की मेरी जाँ की क़दर ना जाने
मैं उसी ज़ुल्मी के नैना मस्ताने
कभी फूलों में ...बुलबुल समझे है फूलों का दिल मस्ताना
भँवरे समझे हैं कलियों से मेरा याराना
मैं तो अपना रूठा साजन दीवाना
कभी फूलों में ...मुझसे कहती है पर्वत पे काली घटा छा-छा के
हो रामा हँसती है पूरब से हवा आ-आ के
वो छुपा है दिल में और मैं जा-जा के
कभी फूलों में ...