तेरा खिलौना टूटा बालक तेरा खिलौना टूटा - The Indic Lyrics Database

तेरा खिलौना टूटा बालक तेरा खिलौना टूटा

गीतकार - तनवीर नकवी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - अनमोल घडी | वर्ष - 1946

View in Roman

तेरा खिलौना टूटा बालक तेरा खिलौना टूटा
है किस्मत ने लूटा तुझको है किस्मत ने लूटा
गगन पे बैठा खेल निराले खेले खेलनहार
देखो लोगों कठपुतली का नाटक है संसार
हम तुम सब हैं खेल खिलौने मीठे कड़वे और सलोने
खेलो बच्चों ले लो बच्चों दो कौड़ी में बिकता है इन्सान
ले लो भोला सा भगवान
ले लो भूखा हिन्दुस्थान
ले लो ये मेड इन जापान
ये है लल्लू ये है ज्ञान
ये है कल्लू ये है प्राण
तू क्यों रोता चन्द्रभान
माँ ने पीटा मेरी जान
न हो रो रो के हलकान
तू है भारत की संतान
ले ले तू ये तीर कमान
मेरे प्यारे पहलवान
बचा ले अपने घर की शान
पी ले बीड़ी खा ले पान
मेरे खिलौने दो दो आने
खेलो बच्चों ले लो बच्चों
लाया हूँ मैं कागज़ का गुलबूटा
तेरा खिलौना टूटा बालक तेरा खिलौना टूटा
है किस्मत ने लूटा तुझको है किस्मत ने लूटा