तेरा जलवा तौबा है तेरा जलवा - The Indic Lyrics Database

तेरा जलवा तौबा है तेरा जलवा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मोहम्मद रफी - किशोर | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - आप के दीवाने | वर्ष - 1980

View in Roman

तेरा जलवा तौबा है तेरा जलवा
जबसे देखा तौबा है तेरा जलवा
जी चाहे जी भरके तारीफ़ करूँ
वो क्या कहना तौबा है तेरा जलवा
सुनते थे लोगों से अफ़साने तेरे
हाय पर तुझको देखा नहीं था
देखे हसीन तो लाखों हज़ारों
हाय कोई भी तुमसा नहीं था
काली ज़ुल्फ़ें उड़ते बादल गोरा चाँद सा चेहरा
कलियों से फूलों से महफ़िल सजी है
हाय तेरा जन्मदिन आया
मेरी बेअदबी तू माफ़ करना
हाय मैं कोई तोहफा ना लाया
जो खुद फूल हो उसको क्या दे फूलों का गुलदस्ता
कहती है दुनिया हर एक दिल पे
हाय दिलबर का नाम लिखा है
जाने अनजाने चेहरे पे तेरे
हाय किसका सलाम लिखा है
तेरा मेहबूब बनेगा कोई किस्मत वाला