काल का पहिया घुमे भैया: - The Indic Lyrics Database

काल का पहिया घुमे भैया:

गीतकार - नीरज | गायक - मन्ना दे | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - चंदा और बिजली | वर्ष - 1969

View in Roman

काल का पहिया घूमे भैया
लाख तरह इन्सान चले
ले के चले बारात कभी तो
कभी बिना सामान चलेराम कृष्ण हरि ...जनक की बेटी अवध की रानी
सीता भटके बन बन में
राह अकेली रात अन्धेरी
मगर रतन हैं दामन में
साथ न जिस के चलता कोई
उस के साथ भगवान चलेराम कृष्ण हरि ...हाय री क़िस्मत कृष्ण कन्हैया
स्वाद न जाने माखन का
हँसी चुराये फूलों की वो
कंस है माली उपवन का
भूल न पापी मगर पाप की
ज्यादा नहीं दुकान चलेराम कृष्ण हरि ...अजब है कैसी प्रभु की माया
माला से बिछुड़ा दाना
ढूँढे जिसे मन सामने है वो
जाये न लेकिन पहचाना
कैसे वो मालिक दिखे तुझे जब
साथ तेरे अभिमान चलेराम कृष्ण हरि ...कर्म अगर अच्छा है तेरा
क़िस्मत तेरी दासी है
दिल है तेरा साफ़ तो प्यारे
घर में मथुरा काशी है
सच्चाई की राह चलो रे
जब तक जीवन प्राण चलेराम कृष्ण हरि ...