तारे हैं बाराती चाँदनी है ये बारात - The Indic Lyrics Database

तारे हैं बाराती चाँदनी है ये बारात

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - कुमार सानू - जसपिंदर नरूला | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - विरासत | वर्ष - 1997

View in Roman

अँखियाँ मिला के चन्ना पावें ना जुदाई वे
देवें न तारी मेनु सारी खुदाई वे
तारे हैं बाराती चाँदनी है ये बारात
सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ
जीवनसाथी हम, दीया और बाती हम
गंगा यमुना से भी पावन तेरा मेरा बंधन
तेरा प्रेम है फुलवारी और मेरा मन है आँगन
जन्मों जन्मों का है सजनी तेरा मेरा साथ
सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ
जीवनसाथी हम, दीया और बाती हम
तू जो जीवन में जो प्रीतम सुख नहीं माँगूँ दूजा
आरती नैनों से करती हूँ मन से तेरी पूजा
मैं तो धर्म ही समझूँ तेरी कही हुई हर बात
सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेके हाथ
जीवनसाथी हम, दीया और बाती हम