थी शुभ सुहाग की रात मधुरो - The Indic Lyrics Database

थी शुभ सुहाग की रात मधुरो

गीतकार - मनमोहन तिवारी | गायक - मन्ना दे | संगीत - रोशन | फ़िल्म - नई उमर की नई फसल/नए जमाने की नई फसल | वर्ष - 1965

View in Roman

थी Sउभ सुहाग की रात मधुर
मधु छलक रहा था कण कण में
सपने जगते थे नैनों में
अरमान मचलते थे मन मेंसरदार मगन मन झूम रहा
पल पल हर अंग फड़कता था
होठों पर प्यास महकती थी
प्राणों में प्यार धड़कता थातब ही घूँघट में मुस्काती
पग पायल छम छम छमकाती
रानी अन्तःअपुर में आयी
कुछ सकुचाती कुछ Sअरमातीमेंहदी से हाथ रचे दोनों
माथे पर कुमकुम का टीका
गोरा मुखड़ा मुस्का दे तो
पूनम का चाँद लगे फ़ीकाधीरे से बढ़ चूड़ावत ने २
रानी का घूँघट पट खोला
नस नस में कौंध ग{ई} बिजली
पीपल पत्ते सा तन डोलाअधरों से अधर मिले जब तक
लज्जा के टूटे छंद बंध
रण बिगुल द्वार पर गूँज उठा २
Sअहनाई का स्वर हुआ मंदभुजबंधन भूला आलिंगन
आलिंगन भूल गया चुम्बन
चुम्बन को भूल ग{ई} साँसें
साँसों को भूल ग{ई} धड़कनसजकर सुहाग की सेज सजी २
बोला न युद्ध को जाऊँगा
तेरी कजरारी अलकों में
मन मोती आज बिठाऊँगापहले तो रानी रही मौन
फिर ज्वाल ज्वाल सी भड़क उठी
बिन बदाल बिन बरखा मानो
क्या बिजली कोई तड़प उठीघायल नागन सी भौंह तान
घूँघट उकाड़कर यूँ बोली
तलवार मुझे दे दो अपनी
तुम पहन रहो चूड़ी चोलीपिंजड़े में कोई बंद शेर २
सहसा सोते से जाग उठे
या आँधी अंदर लिये हुए(?)
जैसे पहाड़ से आग उठेहो गया खड़ा तन कर राणा
हाथों में भालाउठा लिया
हर हर बम बम बम महादेव २
कह कर रण को प्रस्थान किया
देखाजब(?) पति का वीर वेष
पहले तो रानी हर्षाई
फिर सहमी झिझकी अकुलाई
आँखों में बदली घिर आईबादल सी ग{ई} झरोखे पर २
परकटी हंसिनी थी अधीर
घोड़े पर चढ़ा दिखा राणा
जैसे कमान पर चढ़ा तीरदोनों की आँखें हुई चार
चुड़ावत फिर सुधबुध खोई
संदेS पठाकर रानी को
मँगवाया प्रेमचिह्न कोईसेवक जा पहुँचा महलों में
रानी से माँगी सैणानी
रानी झिझकी फिर चीख उठी
बोली कह दे मर गैइ रानीले खड्ग हाथ फिर कहा ठहर
ले सैणानी ले सैणानी
अम्बर बोला ले सैणानि
धरती बोली ले सैणानीरख कर चाँदी की थाली में
सेवक भागा ले सैणानि
राणा अधीर बोला बढ़कर
ला ला ला ला ला सैणानीकपड़ा जब मगर उठाया तो
रह गया खड़ा मूरत बनकर
लहूलुहान रानी का सिर
हँसता था रखा थाली परसरदार देख कर चीख उठा
हा हा रानी मेरी रानी
अद्भुत है तेरी कुर्बानी
तू सचमुच ही है क्षत्राणीफिर एड़ लगाई घोड़े पर
धरती बोली जय हो जय हो
हाड़ी रानी तेरी जय हो
ओ भारत माँ तेरी जय हो ४