बच्चे के जाने ना डुंगी दिलदार तेरी मेरी लागी सरत - The Indic Lyrics Database

बच्चे के जाने ना डुंगी दिलदार तेरी मेरी लागी सरत

गीतकार - फारूक कैसर | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - प्रिंस | वर्ष - 1969

View in Roman

ल : बच के जाने न दूँगी दिलदार तेरी मेरी लागी सरत -२
र : ( खाली जाएँगे ) -२ नैनों के बान तेरी मेरी लागी सरत -२
ल : बच के जाने न ...चाँद से मुख पे बिंदिया चमकने लगी -२
लाल होंठों की अग्नि भड़कने लगी
रूप ऐसा किसी ने न देखा कहीं -२
हर क़दम पे जवानी छलकने लगी -२
( मार डालेगा ) -२ सोलह सिंगार
तेरी मेरी लागी सरत
बच के जाने न ...र : तेरे पीछे है जग मेरे पीछे है तू
हर क़दम पे मेरा हाथ खींचे है -२
लोग जल-जल के देखे हैं मेरी तरफ़ -२
मेरी बाँहों में जब आँख मींचे है तू -२
( बड़ा अड़ियल है ) -२ मनवा हमार
तेरी मेरी लागी सरत
ल : बच के जाने न ...मुझको नैनों में कोई छुपाए नहीं -२
सीधा-सादा मुझे प्यार भाए नहीं
सच कहूँगी पिया चाहे लागे बुरा -२
तुझको छेड़े बिना चैन आए नहीं -२
( तीखी बतियों से ) -२ बढ़ता है प्यार
तेरी मेरी लागी सरत
बच के जाने न ...