गीतकार - अंजान | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - जी एस कोहली | फ़िल्म - मिस्टर इंडिया | वर्ष - 1961
View in Roman( मत पूछ मेरा है कौन वतन ) -२ और मैं कहाँ का हूँ
सारा जहाँ है मेरा मैं सारे जहाँ का हूँ
मत पूछ मेरा है ...मैं चीन में हूँ चीनी जापान में जापानी
लंदन में हूँ अंग्रेजी इंडिया में हिन्दुस्तानी
मैं जिस घड़ी जहाँ भी हूँ समझो वहाँ का हूँ
मत पूछ मेरा है ...मैं प्यार का हूँ जादू जो सर पे चढ़ के बोले
इक फूँक से उड़ा दूँ सौ एटमों के गोले
क़िस्मत जो बदल दे दुनिया की उस आसमां का हूँ
मत पूछ मेरा है ...