निस दिन निस दिन - The Indic Lyrics Database

निस दिन निस दिन

गीतकार - योगेश | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सलील चौधरी | फ़िल्म - अन्नदाता | वर्ष - 1972

View in Roman

जिया लागे ना तेरे बिना जैसे प्रीतम
चांदनी बिना रात ना भाए
निस दिन निस दिन मेरा ज़ुल्मी सजन
ऐसी बतियां बनाए हाँ
जले बैरी मन, सुलगे बदन
आग सी लग जाए हाँ
मुझे मन से अपना वो माने रे
बने जैसे कुछ भी ना जाने रे
हाए बने अन्जान, नादान, वो लेके रहेगा यूँ मेरे प्रान
हर पल हर दिन गए यूँही गिन गिन
यूँही जीवन जाए हाँ
आए तो बहार लेके आए रे
जाए तो करार लेके जाए रे
जाने क्या हो अंजाम, हाए राम
हो जाए ना कहीं प्यार ये बदनाम
करे दिल हलचल, गिरे अँखियों से जल
मुझे इतना सताए हाँ
जिसे मैंने मन में बसाया रे
जन्मों का साथी बनाया रे
छोड़ा मैंने सारा मान, अभिमान
हाए फिर भी रुका मन का न तूफ़ान
किया तन और मन जिसे मैंने अर्पन
वही नैन चुराए हाँ