तू आए ना आए मगर जाने वाले तेरी याद - The Indic Lyrics Database

तू आए ना आए मगर जाने वाले तेरी याद

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - पायल की झंकार | वर्ष - 1968

View in Roman

तू आए न आए मगर जाने वाले तेरी याद आ आ कर रुलाया करेगी
जो देखेगा रोता है कोई अकेला -२ तो खुद भी आँसू बहाया करेगी
तू आए न आए ...जिधर से गया तू ये राहें हमेशा तरसती रहेंगी तेरी वापसी को
उधर से हवा भी जो आया करेगी -२ तेरा नाम लेकर सताया करेगी
तू आए न आए ...जो रातों को तारे ये पूछेंगे मुझसे बता तू भी क्यों रात भर जागती है
कहूँगी मेरी नींद बस में नहीं है -२ ये बिरहन बहाने बनाया करेगी
तू आए न आए ...जहाँ मेरी आँखों का पानी गिरेगा तेरी याद के फूल खिलते रहेंगे
सवेरे-सवेरे जो आएगी शबनम -२ तो दिल थाम कर लौट जाया करेगी
तू आए न आए ...