सुनो शाब बाप भला ना भय्या सबसे भला रूपैया - The Indic Lyrics Database

सुनो शाब बाप भला ना भय्या सबसे भला रूपैया

गीतकार - पी एल संतोषी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर, सहगान, सी रामचंद्र | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - सरगम | वर्ष - 1950

View in Roman

चि : सुणो शाब, सुणो शाब, ओ भाई सुणोअपने देस सू निकले थे हम ले के लुटिया-डोरी
कौड़ी-कौड़ी जोड़ी बन गये लाला आज करोड़ी
म्हारो नाम सेठ करोड़ी
पास हमारे हत्थी घोड़ा फल्टन फ़ौज सिपहिया
लेकिन ऐसे कैसे बणे हमर : बोल दूँ बापू
चि : बोल दे बेटार : ( बाप भला न भइया भइया
सबसे भला रुपैया ) -२दो : सबसे भला रुपैया, हाय रुपैया हाय रुपैया
भइया सबसे भला रुपैया
र : बाप भला न भइया भइया
सबसे भला रुपैयाचि : हो ( रुपय से सब बनते हैं काम
दुनिया है रुपये की ग़ुलाम ) -२
झूटो राम-रमैया भइया -२
सबसे भला रुपैया
दो : ( बाप भला न भइया भइया
सबसे भला रुपैया ) -२र : बापू हो बापू
चि : अरे की है बरख़ुरदारर : कहना तो नहीं चाहिये लेकिन क्या करूँ हूँ लाचार
चि : की है बोल भी
र : ओ खेतों के उस पार -२
रहती है गोरी गोरी, ग़रीब किसान की छोरी
मुझे है इससे प्यार बापू मुझे है इससे प्यार
चि : हाय, की कहे, की कहे, प्यार की होय आँय प्यार की होय
हम तो एक ही बात जाणेल : बोल दूँ बापू
चि : बोल दे बेटाल : बाप भला न भइया भइया
सबसे भला रुपैया
दो : बाप भला न भइया भइया
सबसे भला रुपैयाल : ओ झूठी है सब प्रीत-मुहब्बत
दुनिया में सच्ची है दौलत
झूठी है सब प्रीत-मुहब्बत
झूठी है सब प्रीत-मुहब्बत
दुनिया में सच्ची है दौलत
चि : हमरी जीवन-नइया को बस
पैशो पार लगइया भइया पैशो पार लगइया
हमरी जीवन-नइया को बस
पैशो पार लगइया भइया
सबसे भला रुपैयादो : ( बाप भला न भइया भइया
सबसे भला रुपैया ) -२र : ठीक है बापू, मैं जाता हूँ
आप तो जानें हैं मैं बेक़सूर हूँ
लिकेन मजबूर हूँ
चि : अरे कठे जाये, कठे जाय, मेरी बात भी तो सुणचि : तेरी ख़ातिर देखी है एक राजकुमारी, है एक राजकुमारी
जा घोड़ा लय आ -२
कर जाणे की तैयारी -२
हीरे की हँसली दऊँगो, मोती को हार दऊँगो
लेकिन बदले में राजा से, एक-एक के हजार लऊँगो
र : क्या शादी भी है ब्योपार
चि : हाँ बेटा, एक-एक के बणे हजार
ई कलमुँही को छोड़, तू प्यार से मुँह मोड़
अरे पैसे से नाता जोड़
र : ठीक है बापू, मानता हूँ मैं आपकी बात
लाइये वो जेवरात
चि : लेह ले, बढ़ा दोऊ हाथ, ए घोड़ा लाओ घोड़ोर : बापू जी राम-राम
हमने बना लिया है काम -२
आप जैसे बाप की सूरत भी देखनी है हराम -२
ल : जो बेटे के लगाते हैं दाम, और करते हैं बीच बज़ार निलाम
चि : ए ए ए की कहे, की कहे
हमारी सारी उमर की कमाई गई, छोड़ो रे
हाय दइयाल : बोल दूँ बापू
चि : हाँ हाँ बोल दे बेटादो : ( बाप भला न भइया भइया
सबसे भला रुपैया ) -२
सबसे भला रुपैया, हाय रुपैया, हाय रुपैया
भइया सबसे भला रुपैया
सबसे भला रुपैया, हाय रुपैया, हाय रुपैया