बहोत दीया देने वाले ने तुझाको - The Indic Lyrics Database

बहोत दीया देने वाले ने तुझाको

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - मुकेश | संगीत - रोशन | फ़िल्म - सूरत और सीरत | वर्ष - 1962

View in Roman

बहोत दिया देने वाले ने तुझको -२
आँचल ही न समाये तो क्या कीजे
बीत गये जैसे ये दिन रैना
बाकी भी कट जाये दुआ कीजेजो भी दे-दे मालिक तू कर ले क़ुबूल -२
कभी-कभी काँटों में भी खिलते हैं फूल
वहाँ देर भले है अन्धेर नहीं
घबरा के यूँ गिला मत कीजेबहोत दिया देने वाले ने तुझको
आँचल ही न समाये तो क्या कीजेदेंगे दुःख कब तक भरम के ये चोर -२
अरे ढलेगी ये रात प्यारे फिर होगी भोर
कब रोके रुकी है समय की नदिया
घबरा के यूँ गिला मत कीजेबहोत दिया देने वाले ने तुझको
आँचल ही न समाये तो क्या कीजे
बीत गये जैसे ये दिन रैना
बाकी भी कट जाये दुआ कीजे