जब जब तुम्हें भुलाया तुम और याद आए - The Indic Lyrics Database

जब जब तुम्हें भुलाया तुम और याद आए

गीतकार - राजेन्द्र कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर - आशा भोसले | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - जहाँ आरा | वर्ष - 1964

View in Roman

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
तेरे पास रह के भी दूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
तेरी ज़ुल्फ़ है मेरा हाथ है
की तू आज भी मेरे साथ है
तेरे दिल में मैं भी ज़रूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
जब जब तुम्हें भुलाया तुम और याद आए
जाते नहीं है दिल से अबतक तुम्हारे साए
तुमसे बिछड़ के हमने दिल को बहुत संभाला
गुलशन में ये न बहला सहरा में भी सताए
छाए रहें नज़र में तेरी ज़ुल्फ़ के अँधेरे
कईं आफ़ताब चमके कईं चाँद झगमगाए
मरने की आरज़ू में हम जी रहें हैं ऐसे
जैसे कि लाश अपनी खुद ही कोई उठाए