हम तीनों शैतान बड़े हैं कहीं से आइ रानी - The Indic Lyrics Database

हम तीनों शैतान बड़े हैं कहीं से आइ रानी

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, अमित कुमार, श्वेता, काजोल, ईश्वरी, श्रद्धा | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - राजू चाचा | वर्ष - 2000

View in Roman

हम तीनों शैतान बड़े हैं
लेकिन हम हैरान बड़े हैं
हमने तुमको बड़ा सताया
तुमने हमको गले लगाया
मैडम तुम जीतीं हम हारे
कान पकड़ते हैं हम सारे
भूल हमारी माफ़ करो
अब हँस दो गुस्सा छोड़ो
छोटे छोटे दिल ना तोड़ो
दीदी तुम हम सबकी जां हो
बिन माँ के बच्चों की माँ होकहीं से आई रानी कहीं से आया राजा
ओ झूमो नाचो गाओ बजाओ बैंड बाजा
कहां से आई रानी कहां से आया राजा
न कोई खिड़की न कोई दरवाज़ा
ओ कहीं से आई ...तू महलों की रानी मैं गलियों का राजा
आ खेलें राजा रानी का ये खेल आजा
हा हा हा
जा जा जा राजा हूंo shut up.
शऽवो कौन जादूगर है ये जादू जो चलाए
नज़ारे झूम उठे ये फूल मुस्कुराए
उसे दुनिया वाले बहार कहते हैं
उसे ये दिलवाले प्यार कहते हैं
नए नए साथी नई नई राहें
चलो साथ मिलकर लो थाम लो ये बाहें
के बाहें थामने से ये फूल खिलते हैं
ये फूल खिलने से दिल मिलते हैं
कहीं से आई ...कहीं से चिड़िया ने चुराया एक दाना
अरे ओ काले कौवे न शोर मचाना
ओ लुक छुप जाना मकई का दाना
ओ राजे की बेटी तू अभी ना जाना
तु रु रु रु रु रु रु
मैं बोलूं I love youतुम बोलो I love you
चलो जी गाते हँसते वहां पे चलते हैं
ये प्यार वाले जादू जहां चलते हैं
हां कहीं से आई ...