मेरा दिल तेरा दीवाना - The Indic Lyrics Database

मेरा दिल तेरा दीवाना

गीतकार - समीर | गायक - महालक्ष्मी इएर, उदित नारायण | संगीत - नदीम सैफ़ी, श्रवण राठौड़ | फ़िल्म - आ अब लौट चलें | वर्ष - 1999

Song link

View in Roman

मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझ पे मरती हूँ
सारी दुनिया से कह दूंगी
सारी दुनिया से कह दूंगी
तुझसे प्यार मैं करती हूँ….
मेरा दिल तेरा दीवाना…

अकेला तू है अकेली मैं हूँ
अकेलेपनसे जिया डरता है ही
छुपता क्यों है बता दे दिलबर
हुस्न पे मेरे तू भी मरता है
मदहोशी छाई है दिल पे
अब तो बिलकुल होश नहीं
इसमें है तेरी भी खतायें
मेरा ही सब दोष नहीं

अब तो बस में शाम सवेरे
तेरी आहें भरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ…
कवरी मैं हूँ कवरा तू है
रहेंगे कब तक कवरेन सोचो हा
सुलगते दिल में बुझे जाते है
यह जलते अरमान हमारे सोचो
तेरी नज़र का तिर सनम
मेरे जिगर से पार हुआ
बेताबी के इस आलम में
अब जीना दुश्वार हुआ

तेरे लबों को चूम लूं आजा
लोगों से क्या डरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
सारी दुनिया से कह दूंगी
सारी दुनिया से कह दूंगी
सारी दुनिया से कह दूंगी
सारी दुनिया से कह दूंगी
तुझसे प्यार मै करती हूँ….
मेरा दिल तेरा दीवाना…