बिछड़े हुए मिलेंगे फिर - The Indic Lyrics Database

बिछड़े हुए मिलेंगे फिर

गीतकार - पी एल संतोषी | गायक - रफ़ी, आशा | संगीत - कल्याणजी-आनंदजी | फ़िल्म - पोस्ट बॉक्स 999 | वर्ष - 1958

View in Roman

बिछड़े हुए मिलेंगे फिर-2
क़िस्मत ने गर मिला दिया-2
आ: उसका ख़ुदा भला करे-2
जिसने हमें जुदा किया-2
र: बिछड़े हुए मिलेंगे ...

आ: जब याद मेरी सताएगी और नींद न तुमको आएगी
फिर करवट बदल-बदल के तू
हाय दिल को मसल-मसल के तू
कहेगा क्या
र: क्या
दो: बिछड़े हुए मिलेंगे ...

आ: जब फिर से बहार आएगी
और ख़ुशियाँ हज़ार लाएगी
तो अपना कलेजा थाम के
धीरे से मेरा नाम ले
कहेगा क्या
आ: क्या
दो: बिछड़े हुए मिलेंगे ...

आ: जब कारी बदरिया छाएगी
उल्फ़त मेरी लहराएगी
तो मस्ती में अपनी झूम के
ज़ख़्म-ए-जिगर को चूम के
कहेगा क्या
आ: क्या
दो: बिछड़े हुए मिलेंगे ...$