मैंने कहा फुउलोन से हांसो टू वो - The Indic Lyrics Database

मैंने कहा फुउलोन से हांसो टू वो

गीतकार - योगेश | गायक - लता मंगेशकर, सहगान | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - मिली | वर्ष - 1975

View in Roman

ल: मैंने कहा फूलों से
मैंने कहा फूलों से हँसो तो वो खिलखिला के हँस दिये
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई हँसने के लिये
हो मैंने कहा फूलों से हँसो तो वो खिलखिला के हँस दिये
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई हँसने के लिये
हँसने के लिये
को: मैंने कहा फूलों से हँसो तो वो खिलखिला कर हँस दियेल: सूरज हँसा तो बिखर बिखर गईं किरनें -२
सूरज हँसा रे किरन किरन चुन कर धरती ये
सज के सुनहरी बन गई रे
मैंने कहा
ओ मैंने कहा सपनों से सजो तो वो मुस्कुरा के सज गये
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई सजने के लिये
सजने के लिये
को: मैंने कहा फूलों से हँसो तो वो खिलखिला कर हँस दियेल: ये शाम तो यूँ हँसे जैसे हँसे दुलहन -२
ये शाम तो नीले नीले साँवले अम्बर में
रंग जो गुलाबी लगे भरने
मैंने कहा
ओ मैंने कहा रंगों से छलको तो वो जग ये सारा रंग गये
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई रंगने के लिये
रंगने के लिये
को: मैंने कहा फूलों से हँसो तो वो खिलखिला कर हँस दियेल: मौसम मिला वो कहीं एक दिन मुझको -२
मौसम मिला रे मैंने कहा रुको खेलो मेरे संग तुम
मौसम भला रुका जो वो हो गया गुम
मैंने कहा
ओ मैंने कहा अपनों से चलो तो वो साथ मेरे चल दिये
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई चलने के लिये
चलने के लिये
को: मैंने कहा फूलों से हँसो तो वो खिलखिला कर हँस दिये -२