तू है मेरा प्रेम देवता: - The Indic Lyrics Database

तू है मेरा प्रेम देवता:

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - मोहम्मद रफी, अन्य आवाज, महेंद्र कपूर | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - कल्पना: | वर्ष - 1960

View in Roman

तू है मेरा प्रेम देवता
इन चरणों की दासी हूँ मैं
मन की प्यार बुझाने आई
अन्तरघट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवतार : मैं गौरी तू कन्त हमारा
म : मैं गंगा तू मेरा किनारा
र : मैं गौरी तू कन्त हमारार : मैं गौरी तू कन्त हमारा
म : मैं गंगा तू मेरा किनारा
र : अंग लगाओ प्यास बुझाओ -२
म : नदिया हो कर प्यासी हूँ मैं
र : मन की प्यार बुझाने आई -२
अन्तरघट तक प्यासी हूँ मैं
दो : तू है मेरा प्रेम देवतार : डम डम डम डम डमरू बाजे
म :मैं नाचूँ शंकर के आगे
र : डम डम डम डम डमरू बाजेर : डम डम डम डम डमरू बाजे
म :मैं नाचूँ शंकर के आगे
र : हो के रहेगी जीत उसी की -२
म : जिसकी कला से शंकर जागे
र : मन की प्यार बुझाने आई -२
अन्तरघट तक प्यासी हूँ मैं
दो : तू है मेरा प्रेम देवता