बरसात के दिन आए - The Indic Lyrics Database

बरसात के दिन आए

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक, कुमार सानू | संगीत - नदीम सैफ़ी, श्रवण राठौड़ | फ़िल्म - आ सबलाइम लव स्टोरी बरसात | वर्ष - 2005

Song link

View in Roman

बरसात के दिन आये
मुलाक़ात के दिन आये
बेताबियों के
शरारे बीचे हैं
यह सावन की
रिमझिम झड़ी हैं
कदम बेखुदी में
बहकने लगे हैं
यह मदहोशियों
की घडी हैं
बरसात के दिन आये
मुलाक़ात के दिन आये
हम सोच में थे जिनके
उस रात के दिन आये
बरसात के दिन आये
बरसात के दिन आये
जलते रहे हम खयालो के
लौ से सही हमने बरसो जुदाई
चम् चम् बरसती सुहानी
घटा ने अजब सी ागन हैं लागै
बरसात के दिन आये
मुलाक़ात के दिन आये
हम सोच में थे जिनके
उस रात के दिन आये
बरसात के दिन आये
बरसात के दिन आये

न तुम होश में हो
न हम होश में हैं
बहक जाए न
तुम संभालो हमें
गुजारिश यही हैं तमन्नाओ की
सनम बाजुओं में था लो हमें
जस्बात के दिन आये
मुलाक़ात के दिन आये
हम सोच में थे
जिनके उस रात के दिन आये
बरसात के दिन आये
बरसात के दिन आये

दीवानी दीवानी
जवानी मस्तानी
गर्म साँसों
में तूफ़ान हैं
दीवाना दीवाना
समां हैं दीवाना
जरा सी चाहत भी
बेईमान हैं

धुआँ सा उठे हैं
कही जिस्म से
कहो बादलो से
बरसते रहे
सहा जाये न यह
जुदाई का गम
भला कब तलक
हम तरसते रहे
बरात के दिन आये
मुलाक़ात के दिन आये
हम सोच में थे जिनके
उस रात के दिन आये
बरसात के दिन आये
बरसात के दिन आये
बरसात के दिन आये.