धीमें धीमें गाऊँ - The Indic Lyrics Database

धीमें धीमें गाऊँ

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - कविता कृष्णमूर्ति | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - ज़ुबैदा | वर्ष - 2000

View in Roman

धीमें-धीमें गाऊँ हूँ धीरे-धीरे गाऊँ हौले-हौले गाऊँ तेरे लिये पियागुन-गुन मैं गाती जाऊँ छुन-छुन पायल छनकाऊँसुन-सुन कब से दोहराऊँ पिया पिया पियागुलशन महके-महके ये मन बहके-बहकेऔर तन बहके-बहके क्यूँ हैं बता पियामन की जो हालत है ये तन की जो रंगत है येतेरी मोहब्बत है ये पिया पिया पियापिया पिया ओ
ज़िंदगी में तू आया तो धूप में मिला साया तो जागे नसीब मेरे ओअनहोनी को था होना धूल बन गई है सोना आके करीब तेरे ओकहूँ और क्या तुझे मैं पिया ओतेरी निगाहों में हूँ तेरी ही बाहों में हूँख़ाबों की राहों में हूँ पिया पिया पियापिया पिया ओ
मैंने जो ख़ुशी पाई है झूम के जो रुत आई है बदले ना रुत वो कभी ओदिल को देवता जो लागे सर झुका है जिसके आगे टूटे ना बुत वो कभी ओकितनी है मीठी कितनी सुहानी तूने सुनाई है जो कहानीमैं जो खो गई नई हो गई ओआँखों में तारे चमके रातों में जुगनू दमकेमिट गये निशाँ गम के पिया पिया पिया