आज मौसम बडा बेईमान है - The Indic Lyrics Database

आज मौसम बडा बेईमान है

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आवारा | वर्ष - 1973

View in Roman

आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम
आनेवाला कोई तूफान है
कोई तूफान है, आज मौसम
क्या हुआ है, हुआ कुछ नहीं है
बात क्या है, पता कुछ नहीं है
मुझ से कोई खता हो गयी तो
इस में मेरी खता कुछ नहीं है
खूबसूरत है तू, रुत जवान है
काली काली घटा डर रही है
ठंडी आहें हवा भर रही है
सबको क्या क्या गुमा हो रहे है
हर कली हम पे शक कर रही है
फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है
ऐ मेरे यार, ऐ हुस्नवाले
दिल किया मैने तेरे हवाले
तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी
जीने दे चाहे तू मार डाले
तेरे हाथों में अब मेरी जान है