नखरे - The Indic Lyrics Database

नखरे

गीतकार - समीर | गायक - अलीशा छिनाई, इश्क़ बेकटोर | संगीत - नदीम सैफ़ी, श्रवण राठौड़ | फ़िल्म - आ सबलाइम लव स्टोरी बरसात | वर्ष - 2005

View in Roman

हाथ उठा के ज़रा गोल घुम जा
फूलों वाला गजरा जुड़े में सजा
हाथ उठा के ज़रा गोल घुम जा
फूलों वाला गजरा जुड़े में सजा
मेरे संग मुंडिये नाच के दिखा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
हाथ उठा के ज़रा गोल घुम जा
फूलों वाला गजरा जुड़े में सजा
मेरे संग मुंडिये नाच के दिखा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा

नज़रें उठके ज़रा देख
सजना नज़रें उठके ज़रा देख
नज़रें उठके ज़रा देख
सजना नज़रें उठके ज़रा देख
मैं तोह हज़ारो में एक
सजना मैं तोह हज़ारो में एक
बाहों में उठा ले सीने से
लगा ले अब न कर बेक़रार
चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया लगा
हीरे मोतियों से जड़ा हार माँगा
सलमा सितारों वाली साडी माँगा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा

हाथ उठा के ज़रा गोल घुम जा
फूलों वाला गजरा जुड़े में सजा
हाथ उठा के ज़रा गोल घुम जा
फूलों वाला गजरा जुड़े में सजा
मेरे संग मुंडिये नाच के दिखा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा

नज़रें उठके ज़रा देख
सजना नज़रें उठके ज़रा देख
नज़रें उठके ज़रा देख
सजना नज़रें उठके ज़रा देख
मैं तोह हज़ारो में एक सज्जन
मैं तोह हज़ारो में एक
बाहों में उठा ले सीने से
लगा ले अब न कर बेक़रार
चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया लगा
हीरे मोतियों से जड़ा हार माँगा
सलमा सितारों वाली साडी माँगा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा

दिन हैं जवानी के चार सजना
दिन हैं जवानी के चार
दिन हैं जवानी के चार सजना
दिन हैं जवानी के चार
होगा नहीं इन्तेजार
सजना होगा नहीं इन्तेजार
धक् धक् करे दिल मेरा
बोले करे तू मुझसे प्यार
खली खली कमरे में पलंग बिछा
दुनिया की खुशियां मुझपे लुटा
चाहतो की मदिरा हटोहो से पीला
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा

हाथ उठा के
ज़रा गोल घुम जा
फूलों वाला गजरा
अब जुड़े में सजा
मेरे संग मुंडिये
नच के दिखा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा
शादी जो किया हैं तूने
तोह अब नखरे भी उठा.