मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका - The Indic Lyrics Database

मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका

गीतकार - शकील | गायक - तलत, शमशाद | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - बाबुल | वर्ष - 1950

View in Roman

मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका
मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका
अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो
हाय ना पूछो
पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो
हाय ना पूछो
दम भर में कोई हो गया, परवाना किसीका
दम भर में कोई हो गया, परवाना किसीका
दोनो: अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका
हंसते ही ना आ जायें कहीं, आँखों में आँसू
आँखों में आँसू
हंस्ते ही ना आ जायें कहीं, आँखों में आँसू
आँखों में आँसू
भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका
भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका
दोनो: अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका