हाय शरमाउन अपनि प्रेम कहानियां: - The Indic Lyrics Database

हाय शरमाउन अपनि प्रेम कहानियां:

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - मेरा गांव मेरा देश | वर्ष - 1971

View in Roman

हाय शरमाऊँ, ओए ओए
हाय शरमाऊँ, किस किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ, अपनी प्रेम कहानियाँ
बालम की, बालम की
हाय तीन निशानियाँchorus: हाय शरमाऊँ, किस किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ, अपनी प्रेम कहानियाँपहली निशानी मैं हूँ जिसकी दीवानी-२
रुत जैसी तूफ़ानी ऐसी उनकी जवानी मस्तानी
उसके आगे फीकी लागे हाय सबकी जवानियाँ
chorus-
कुर्ता है नीला रंग पगड़ी का पीला-२
रूप उसका कटीला ऐसा है छैला
रूप उसका कटीला ऐसा है छैला, रंगीला
चाल शराबी, रंग गुलाबी
ते अखाँ मस्तानियाँ
chorus-
आँखों को मींचे देखो साँसों को खींचे-२
वहाँ पीपल के नीचे मेले में सबसे पीछे-२
खड़ा है, नींद उड़ाये, चैन चुराये
ते करे बेइमानियाँ