मैं बुद्धा हूँ - The Indic Lyrics Database

मैं बुद्धा हूँ

गीतकार - असद भोपाली | गायक - मोहॅमेड रफ़ी | संगीत - उषा खन्ना | फ़िल्म - आ नाइट इन कैलकटा | वर्ष - 1970

Song link

View in Roman

दिलदार हसीनो का मेहबूब हूँ
हुस्न से प्यार करना मेरा काम है
लोग दीवाने इतना नहीं जानते
ज़िन्दगी प्यार का दूसरा नाम है
मैं बुद्ध हूँ तो क्या हुआ
मैं बुद्ध हूँ तो क्या हुआ
प्यार और मोहब्बत और जवानी
दिल से होती है
प्यार और मोहब्बत और जवानी
दिल से होती है
अरे बेमौसम बरसात
बड़ी मुश्किल से होती है
मैं बुद्ध हूँ तो क्या हुआ

जाम से जाम टकराते
सुभह से शाम टकराते
वक़्त की मेहरबानी से
बदला लूंगा जवानी से
बदला लूंगा जवानी से
चाहत से पहचान इसी
मंज़िल से होती है
चाहत से पहचान इसी
मंज़िल से होती है
अरे बेमौसम बरसात
बड़ी मुश्किल से होती है
मैं बुद्ध हूँ तो क्या हुआ

किस लिए मुझ पे हस्ती है
तुम मुझे क्या समझती हो
मैं हज़ारो से बेहतर हूँ
नौजवानो से बढ़कर हूँ
नौजवानो से बढ़कर हूँ
तूफानों की इज्जत तो साहिल होती है
तूफानों की इज्जत तो साहिल होती है
अरे बेमौसम बरसात
बड़ी मुश्किल से होती है
मैं बुद्ध हूँ तो क्या हुआ.