मिट ना मिला रे मन का कोई तो मिलान का करो रे उपाय - The Indic Lyrics Database

मिट ना मिला रे मन का कोई तो मिलान का करो रे उपाय

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - अभिमान | वर्ष - 1973

View in Roman

मीत न मिला रे मन का-(२)
कोई तो मिलन का
कोई तो मिलन का, करो रे उपाय
मीत न...चैन नहीं बाहर, चैन नहीं घर में
मन मेरा धरती पर, और कभी अंबर में
उसको ढूँढा, हर डगर में, हर नगर में
गली गली देखा नयन उठाये
मीत न...रोज़ मैं अपने ही, प्यार को समझाऊँ
वो नहीं आयेगा, मान नहीं पाऊँ
शाम ही से प्रेम दीपक, मैं जलाऊँ
फिर वोही दीपक, दूँ मैं बुझाये
मीत न...देर से मन मेरा, आस लिये डोले-(२)
प्रीत भरी बानी, राग मेरा बोले
कोई सजनी, एक खिड़की भी न खोले
लाख तराने, कहा मैं सुनाये
मीत न...