रक्षा बंधन - The Indic Lyrics Database

रक्षा बंधन

गीतकार - इरशाद कामिल | गायक - श्रेया घोषाल | संगीत - हिमेश रेशमिया | फ़िल्म - रक्षा बंधन | वर्ष - 2022

Song link

View in Roman

पहली यारी तुमसे मेरी
पहला घुस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था

आधा हिस्सा था वो मेरा
आधा हिस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था

रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का

थोड़ा सा है चंदन
छोटा सा है टीका
बंधन जिंदगी का

रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का

सात रंग सच्चे सभी
कब हुए हैं कच्चे कभी
देखने को नाज़ुक हैं पर
टूटते ना डोरियाँ
चाहतों की झांकी मिले
चिठियों में राखी मिले
भूलती कभी ना बहनें
हो हज़ारों दूरियाँ

रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का

आ.. आ.. आ..

माँ की इक परछायी सी
बहन में दिखायी देती
और पिता नज़र आते हैं
भईयों की बात में

खून का ये रिश्ता भी है
है जुबां का नाता भी
मान जो लिया भाई तो
सांस सांस साथ में

रक्षा बंधन वादा है
या दावा है प्यार का
ओ दावा है प्यार का
थोड़ा सा है रेशम थोड़ा है मीठा
बंधन ज़िंदगी का

रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
ओ धागा है प्यार का