इक नज़र ज़रा इधर हुन मैं मिस मेड इन इंडिया - The Indic Lyrics Database

इक नज़र ज़रा इधर हुन मैं मिस मेड इन इंडिया

गीतकार - अंजुम | गायक - अलीशा चिनॉय | संगीत - देवांग पटेल | फ़िल्म - जूही | वर्ष - 1997

View in Roman

इक नज़र ज़रा इधर तू देख लाखों में बस मैं हूँ एक
आजा ज़रा मुझे छूके तो देख तेरा दिल ना रहेगा नेक
गोरे चेहरे की बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया
मैं हूं सोने की चिड़िया हूं मैं miss made in India
इक नज़र ज़रा इधर ...सब importedके पीछे मैं बाहर से goodमैं अंदर से bad
आखिर में जब होते हैं sadमुझे देख के सब होते हैं glad
मैं sweetहूँ जैसे chocolate cakeमेरी आँखें जैसे golden game
मेरा गोरा तन इक कोरा chequeमुझे छूकर दिल को लगी है brake
पीले मुझको जाम हूँ मैं इक नशीली शाम हूँ मैं
बिजली हूँ मैं शोला हूँ मैं इक आग का गोला हूँ मैं
रोकेंगे तेरी राहें थामेंगे तेरी बाहें हर दिन भरते हैं आहें
हर दिल अब तुझको चाहे
इक नज़र ज़रा इधर ...मैं असली हूँ नहीँ duplicateमैं beautifulऔर up to dateरोशनी चाँद से होती है सितारों से नहीं
मोहब्बत एक से होती है हज़ारों से नहीं
मैने चाहा है तुम्हें सिर्फ़ तुम्हें चाहूंगी
होके तुमसे जुदा अब मैं ना जी पाऊंगी
तुमने अगर छोड़ी नहीं बेरुखी अपनी
तो छोड़ के शहर
ज़िद ना करोएक दूजे की मोहब्बत को आजमाने में
उम्र बीते ना कहीं रूठने मनाने में
हर घड़ी तुमको मेरी याद बहुत आएगी
चैन लेने नहीं देगी तुम्हें तड़पाएगी
तुमने अगर जान-ए-जिगर दिल मेरा तोड़ा छोड़ के
ज़िद ना करो