जब भी ये दिल उदास होता है - The Indic Lyrics Database

जब भी ये दिल उदास होता है

गीतकार - गुलजार | गायक - शारदा - मोहम्मद रफी | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - सीमा | वर्ष - 1971

View in Roman

जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आसपास होता है
होंठ चुपचाप बोलते हो जब
सांस कुछ तेज तेज चलती हो
आँखें जब दे रही हों आवाजें
ठंडी आहों में सांस जलती हो
आँख में तैरती हैं तस्वीरें
तेरा चेहरा तेरा ख़याल लिए
आईना देखता है जब मुझको
एक मासूम सा सवाल लिए
कोई वादा नहीं किया लेकिन
क्यों तेरा इंतज़ार रहता है
बेवजह जब करार मिल जाए
दिल बड़ा बेकरार रहता है