हर बात पूछिये - The Indic Lyrics Database

हर बात पूछिये

गीतकार - मजरूह | गायक - लता, आशा, शमशाद, सहगान | संगीत - रोशन | फ़िल्म - चाँदनी चौक | वर्ष - 1954

View in Roman

दरबान से भिजवाये थे कुछ फूल किसी ने
फूलों पे पड़ी ओस इधर आये पसीने

और कुछ पूछिये मगर ये हक़ीकत न पूछिये
इनको किसी से क्यूँ है मोहब्बत ना पूछिये

हर बात पूछिये ये हक़ीकत ना पूछिये
हाँ
हर बात पूछिये ये हक़ीकत ना पूछिये
ए जी हमको किसी से क्यूँ है मुहोब्बत ना पूछिये
मुहोब्बत ना पूछिये
हाँ
हमको किसी से क्यूँ है मुहोब्बत ना पूछिये
मुहोब्बत ना पूछिये
हर बात पूछिये ये हक़ीकत ना पूछिये
ये हक़ीकत ना पूछिये
अरे वा
हमको किसी से क्यूँ है मुहोब्बत ना पूछिये
मुहोब्बत ना पूछिये
ना पूछिये ना पूछिये ना पूछिये
हाँ
हमको किसी से क्यूँ है मुहोब्बत ना पूछिये
मुहोब्बत ना पूछिये

हाँ
हमने किसी के इश्क़ में अपना किया ये हाल-2
अपना किया ये हाल
हाँ
उलझी हुई नज़र है-2
तो बहकी हुई है चाल
आँखों से देखिये
ए जी आँखों से देखिये
मेरी हालत ना पूछिये-2
आँ आँखों से देखिये
मेरी हालत ना पूछिये-2

ना पूछिये ना पूछिये ना पूछिये
हाँ
हमको किसी से क्यूँ है मुहोब्बत ना पूछिये
मुहोब्बत ना पूछिये

हाँ
करते नहीं निगाह किसी पर वो भूल कर
हाय
करते नहीं निगाह किसी पर वो भूल कर
हाँ किसी पर वो भूल कर
करते नहीं निगाह किसी पर वो भूल कर
हाँ किसी पर वो भूल कर
ए जि हाँ हम आईना भी देखें तो
हम आईना भी देखें तो
आते हैं वो नज़र
अहे वा
आते हैं वो नज़र
अजी वा
आते हैं वो नज़र
हाँ
इतने हसीं से रू ये इनायत ना पूछिये
रू ये इनायत ना पूछिये

ना पूछिये ना पूछिये ना पूछिये
हाँ
हमको किसी से क्यूँ है मुहोब्बत ना पूछिये
मुहोब्बत ना पूछिये
जी मुहोब्बत ना पूछिये-2

हमने कहा कि चलिये ज़रा देख-भाल के
अजी हाँ देख भाल के
अरी हाँ देख भाल के
पलटे वो
पलटे वो किस अदा से
पलटे वो किस अदा से डुपट्टा सम्भाल के जी
दुपट्टा सम्भाल के हाँ
दुपट्टा सम्भाल के
हाँ दिल पे गुज़र गई जो क़यामत ना पूछिये
क़यामत न पूछिये
जी क़यामत न पूछिये
हाँ
दिल पे गुज़र गई जो क़यामत ना पूछिये
क़यामत न पूछिये
जी क़यामत न पूछिये-2
आँ
क़यामत न पूछिये
आँ
क़यामत न पूछिये
आँ
क़यामत न पूछिये
जी क़यामत न पूछिये-2$