जंबालिका जुम्बालिका जुम्बा ले जुम्बा ले - The Indic Lyrics Database

जंबालिका जुम्बालिका जुम्बा ले जुम्बा ले

गीतकार - महबूब | गायक - सहगान, अलीशा चिनॉय, शंकर महादेवन | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - तक्षक | वर्ष - 1999

View in Roman

जुम्बलिका जुम्बलिका जुम्बा ले जुम्बा ले
मज़े की बात सुनो दिल का हाल सुनोमिले जब उन से नज़र हुआ कुछ ऐसा असरधक-धक नाचे है दिल सीने में पल-पलउन की निगाहों ने मचाई है हलचलएक दो तीन चार हज़ार बारअब यही गाऊँ मैं बार-बारआँखों से जो उसने छुआ तो हम गये काम सेबेचैनियाँ हम को मिलीं वो तो है आराम सेलबों पे प्यारी सी हँसी उनके थमी हैजान पे हमारी मगर कैसे बनी हैये शरारत है प्यार की ओ दिवानीशुरू यूँ ही होती है प्रेम-कहानीसितम पे सितम ढाते हैं वोप्यार भी यूँ जताते हैं वोमोहब्बत में देखो थिरकने लगे हैं कदम दिल ये गाने लगापहले कभी देखे नहीं सपने वो आने लगेहालत ये है की नींद में हम मुस्कराने लगेआइना देखूँ तो वो भी आते हैं नज़रउन्हीं की है फ़िक़र मैं हूँ ख़ुद से बेख़बरक़ैद में है अब तेरा दिल तो किसी केसोच ले तू क्या-क्या होगा आशिक़ी मेंसोच के नहीं करते हैं प्यारहोने दो जो भी होता है यारहैं दिल में उमंगें हैं तन में तरंगें लबों पे ये नगमा खिला