जब अँधेरा होता है आधी रात के बाद - The Indic Lyrics Database

जब अँधेरा होता है आधी रात के बाद

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोसले - भूपेन्द्र | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - राजा रानी | वर्ष - 1973

View in Roman

जब अँधेरा होता है आधी रात के बाद
एक चोर निकलता है, काली सी सड़क पे
ये आवाज़ आती है
चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर
शहरों की गलियों में जब अँधेरा होता है
आधी रात के बाद
एक चोर निकलता है, काली सी सड़क पे
ये आवाज़ आती है
चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर
लोग बंद कमरो में चैन से जब सोते हैं
ये जागता है, सारी रात भागता है
ताले टूटे होते हैं, जब सवेरा होता है
चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर
सुन ले पहरेदारों, होश में रहना यारों
साथ घूमती है, नागन रात झूमती है
अलबेला, मस्ताना, वो सपेरा होता है
चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर