भीगा-भीगा प्यार का समाँ - The Indic Lyrics Database

भीगा-भीगा प्यार का समाँ

गीतकार - प्रेम धवन | गायक - रफ़ी, शमशाद | संगीत - हंसराज बहल | फ़िल्म - सावन | वर्ष - 1959

View in Roman

भीगा-भीगा प्यार का समाँ
बता दे तुझे जाना है कहाँ बलिए बता दे तुझे जाना है कहाँ
श: चलूँगी तू ले चले जहाँ
कि तेरे बिना जाना है कहाँ बलिया कि तेरे बिना जाना है कहाँ

र: सोच समझ ले बड़ी मुश्किल है प्यार की राहों में-2
श: मुझे डर कैसा मेरी दुनिया है पिया तेरी बाँहों में-2
तुम संग जोड़ी प्रीत की डोरी मैं तो हुई तेरी सजना
कि तेरे बिना जाना है ...

र: मुड़ के न देखें कभी दिलवाले छोड़ी हुई मंज़िल को-2
श: चल ही दिए तो रुकना कैसा अब जो हो सो हो-2
तू है मेरी काया मैं हूँ तेरी छाया जहाँ तू है मैं भी हूँ वहाँ
कि तेरे बिना जाना है ...
दो: भीगा-भीगा प्यार का ...$