जान-ए-मन, जान-ए-मन, तेरे दो नयन - The Indic Lyrics Database

जान-ए-मन, जान-ए-मन, तेरे दो नयन

गीतकार - योगेश | गायक - आशा - येशुदास | संगीत - सलील चौधरी | फ़िल्म - छोटी सी बात | वर्ष - 1975

View in Roman

जान-ए-मन, जान-ए-मन, तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो मेरा मन
मेरे दो नयन चोर नहीं सजन
तुम से ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
तोड़ दे दिलों की दूरी, ऐसी क्या है मजबूरी, दिल दिल से मिलने दे
अभी तो हुई है यारी, अभी से ये बेकरारी, दिन तो ज़रा ढ़लने दे
यही सुनते, समझते, गुज़र गए जाने कितने ही सावन
संग संग चले मेरे, मारे आगे पीछे फेरे, समझूँ मैं तेरे इरादे
दोष तेरा है ये तो हर दिन जब देखो करती हो झूठे वादे
तू ना जाने दीवाने, दिखाऊँ कैसे तुझे मैं ये दिल की लगन
छेड़ेंगे कभी ना तुम्हें, ज़रा बतला दो हमें, कबतक हम तरसेंगे
ऐसे घबराओ नहीं, कभी तो कहीं ना कहीं, बादल ये बरसेंगे
क्या करेंगे बरस के की जब मुरझाएगा ये सारा चमन