तेरे मन में कौन जा री ना बतौउन मैं तो - The Indic Lyrics Database

तेरे मन में कौन जा री ना बतौउन मैं तो

गीतकार - भरत व्यास | गायक - लता मंगेशकर, सहगान, मीना कपूर | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - अंगुलिमाल | वर्ष - 1960

View in Roman

मी : तेरे मन में कौन, नैनन में कौन
जीवन में कौन डोले
प्रानों में कौन, सपनों में कौन,
साँसों में कौन बोलेको : तेरे मन में कौन, नैनन में कौन
जीवन में कौन डोले
प्रानों में कौन, सपनों में कौन,
साँसों में कौन बोलेल : जा
जा री न बतऊँ मैं तो नाम चितचोर का -२
छुपा-छुपा प्यार है ये -२
चन्दा चकोर का
जा री न बतऊँ मैं तो नाम चितचोर का -२झूमें घटायें घुँघराले बालों में
मुखड़े पे चाँद बलि जाये रे
को : हा हा हा हा मुखड़े पे चाँद बलि जाये रे
ल : हाय नीली सी अंखियाँ, भौँहें कमान जैसी
देखें तो जान चली जाये रे
को : हो हो हो हो देखें तो जान चली जाये रे
मी : है छलिया कौन, खलबलिया कौन
रंगरलिया रंग घोलेको : प्रानों में कौन, सपनों में कौन,
साँसों में कौन बोलेल : जा
जा री न बतऊँ मैं तो नाम चितचोर का -२कानों में कुण्डल, काँधे धनुष धरे
माथे तिलक की रेख है
को :हा हा हा हा माथे तिलक की रेख है
ल :हा जिसके लिये हुये नैना दीवाने मेरे
वो मेरा लाखों में एक है
को : हो हो हो हो वो मेरा लाखों में एक है
मी : है रसिया कौन, मनबसिया कौन,
घूँघट को छुप के खोलेको : प्रानों में कौन, सपनों में कौन,
साँसों में कौन बोलेल : जा
जा री न बतऊँ मैं तो नाम चितचोर का
जा री न बतऊँ मैं तो