ना मैं धन चाहुं ना रतन चाहुं - The Indic Lyrics Database

ना मैं धन चाहुं ना रतन चाहुं

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - गीता दत्त, सुधा मल्होत्रा | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - काला बाजार | वर्ष - 1960

View in Roman

न मैं धन चाहूँ, न रतन चाहूँ
तेरे चरणों की धूल मिल जाये
तो मैं तर जाऊँ, हाँ मैं तर जाऊँ
हे राम तर जाऊँ...मोह मन मोहे, लोभ ललचाये
कैसे कैसे ये नाग लहराये
इससे पहले कि मन उधर जाये
मैं तो मर जाऊँ, हाँ मैं मर जाऊँ
हे राम मर जाऊँथम गया पानी, जम गयी कायी
बहती नदिया ही साफ़ कहलायी
मेरे दिल ने ही जाल फैलाये
अब किधर जाऊँ, मैं किधर जाऊँ-२
अब किधर जाऊँ, मैं किधर जाऊँ...लाये क्या थे जो लेके जाना है
नेक दिल ही तेरा खज़ाना है
शाम होते ही पंछी आ जाये
अब तो घर जाऊँ अपने घर जाऊँ
अब तो घर जाऊँ अपने घर जाऊँ...