दिन जवानी के चार यार प्यार की जा - The Indic Lyrics Database

दिन जवानी के चार यार प्यार की जा

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - किशोर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - प्यार किए जा | वर्ष - 1966

View in Roman

दिन जवानी के चार यार प्यार किए जा
कहाँ बार-बार
आता है दिल दीवाना इक बार यार प्यार किए जाबड़ी मुश्किल से फ़ुर्सत प्यार की मिलती है दिलबर
खेल ज़रा सी प्यार की बाज़ी निकले अरमाँ सारे
जब तक ये बहार यार प्यार किए जा
दिन जवानी के ...उमरिया ढल गई लेकिन अभी तक दिल जवाँ है
समझो सोचो
अगर तुम आज़माओगे तो बोलोगे कि हाँ है
चीज़ बड़ी है प्यार मोहब्बत उम्र में क्या रखा है प्यारे
अब तो कर ले इकरार यार प्यार किए जा
दिन जवानी के ...अगर मुड़ के देखो मेरे मासूम क़ातिल -२
तो जानोगे कि हम ही हैं तुम्हारे दिल के क़ाबिल
रूप बदल के चाहने वाला मुद्दत से था पास तुम्हारे
ले-ले बाँहों के हार यार प्यार किए जा
दिन जवानी के ...