जाते जाते इक नज़र भर देख लो देख लो - The Indic Lyrics Database

जाते जाते इक नज़र भर देख लो देख लो

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - मुकेश | संगीत - एस एन त्रिपाठी | फ़िल्म - संगीत सम्राट तानसेन | वर्ष - 1962

View in Roman

जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
आहे
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो

सुबह का वक़्त हुआ
आयी गुलशन में सबा
छिड़ गया साज़ इ चमन
गूँजी आवाज़ े चमन
नाला बुलबुल ने किया
खुल गया राज े चमन
फूल मुस्काने लगे
इश्क़ फरमाने लगे
आह े बुलबुल से मगर
फैली गुलशन में खबर
इश्क़ बदनाम हुआ
चल गया सबको पता
बागबान आ ही गया
प्यार की देणे सज़ा
फूल शाखों से छूने
नाले बुलबुल से सुने
हार कुछ गूँथ लिए
हँसते दिल तोड़ दिए
अश्क़ शबनम के बहे
और खामोश रहे
हार फूलों के जो गुलशन से वो लेकर निकला
अपने फूलों से मचलती हुई
बुलबुल ने कहा
क्या
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
आहे
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो

शमा ने जलवे लुटाये
जो शबिस्तानों में

शौक़ जल जाने का पैदा हुआ
परवानों में
शमा ने जलवे लुटाये
जो शबिस्तानों में
शौक़ जल जाने का पैदा हुआ
परवानों में
सर हथेली पे लिए
इश्क़ के जाँबाज़ चले
आग सीनों में छुपाए हुए
हमराज़ चले
आग सीनों में छुपाए हुए
हमराज़ चले
शमा ने देखा
जो आते हुए परवानों को
बोली बिठलाऊँ कहाँ
इश्क़ के मेहमानों को
कौन समझाएगा
इन चाक़ गिरेबानों को
सिरफिरा कहती है दुनिया मेरे दीवानों को
सिरफिरा कहती है दुनिया मेरे दीवानों को
ऐसे दीवाने की मरने की कसम खाए हुए
इश्क़ की आग में जलने के लिए आये हुए
इश्क़ की आग में जलने के लिए आये हुए
मुंह फिरौंगी तो महफ़िल से निकल जाएंगे
इनको सीने से लगाउंगी तो जल जायेंगे
बोले परवाने हमें इश्क़ में जल जाने दे
जान के साथ ये अरमान निकल जाने दे
कह के ये शौक़ में दीवाने पे दीवाना गिरा
इश्क़ की आग में परवान पे परवाना गिरा
इश्क़ की आग में परवान पे परवाना गिरा
अहल े दिल जल्वा इ जानां पे फ़िदा होने लगे
शमा की लौ से गले मिल के जुदा होने लगे
इश्क़ में देख के क़ुर्बानियां इन दीवानों की
शमा ने इतना कहा लाश पे पर्व्वानों की
क्या
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
आहे
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो
जाते जाते एक नज़र भर देख लो देख लो.