घोड़ी चड्ढाके नीचे फूलों की दुकान - The Indic Lyrics Database

घोड़ी चड्ढाके नीचे फूलों की दुकान

गीतकार - समीर | गायक - सहगान, सोनू निगम | संगीत - आदेश श्रीवास्तव | फ़िल्म - जोरू का गुलाम | वर्ष - 2000

View in Roman

घोड़ी चढ़के बांध के सेहरा उसके घर मैं जाऊंगा
सच कहता हूं राम कसम मैं जोरू उसे बनाऊंगा
आहा आए रे आए रे आए रेओ नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान
आहा आए रे आए रे आए रे
ओ नीचे फूलों की ...जब चौबारे से देखे
ओ जब वो चौबारे से देखे मेरा दिल हो बेईमान
नीचे फूलों की ...मटक मटक चले अइसे छुकरिया अरे बाप रे बाप
सरक सरक जाए तन से चुनरिया
सर सर
लाले लाले होंठवा से बरसाए मुस्कान
ओ नीचे फूलों की ...काली काली मतवाली अखियों से मारे
अरे मार डाला रे
मीठी मीठी भोली भाली बतियों से मारे
हैआ हुर्र
सोलह साल की जवानी ले ले ले ले मेरी जान
नीचे फूलों की ...