मन में मेरे अन्गारे हैं - The Indic Lyrics Database

मन में मेरे अन्गारे हैं

गीतकार - पं. नरेंद्र शर्मा | गायक - लता, सुधीर फड़के | संगीत - सुधीर फड़के | फ़िल्म - मालती माधव | वर्ष - 1951

View in Roman

छबि तेरी मधुर मधुर प्यारे
पर आँसू मेरे हारे हैं
नैनों से बहे जल की धारा
मन में मेरे अंगारे हैं
मन में मेरे अंगारे हैं
आश के पलव सूख गाये
आश के पलव सूख गाये
कुम्हलयी सपनों की कलियाँ
कल मिलन मुरली का बाग़ि जहाँ
सूनी मन मधुबन की गलियाँ
सूने नैनों के गगन बीच
ये आँसू भोर के तारे हैं
मन में मेरे अन्गारे है.
मन में मेरे अन्गारे हैं
जब चाह न पूरी होनी थी
जब चाह न पूरी होनी थी
दी चाह मिलन की क्यों मन को
यूँ जीना है तो जीने का
अधिकार दिया क्यों जीवन को
कब घड़ी मिलन की आयेगी
ये विकल प्राण पथ हारे हैं
मन में मेरे अन्गारे हैं
मन में मेरे अन्गारे हैं