मेरे घर आप आए एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया - The Indic Lyrics Database

मेरे घर आप आए एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया

गीतकार - एस एच बिहारी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - प्राण जाए पर वचन न जाए | वर्ष - 1973

View in Roman

मेरे घर आप आये कहिये क्या खातिर करूँ
मैं बडी मुश्क़िल में हूं की बात क्या आखिर करूँ
आप ही से ही पूछती हूं आप ही फ़रमाइये
पेश करूँ मैं दिल-ए-ख़िदमत या की जान हाज़िर करूँ
ओहो ओहो हो एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दियाअपनी तो नज़र में तू राजा कोई चोर है
जिस का की सारे ज़माने पे ही जोर है
और कहूँ क्या तुझ को हाय लूट लिया रे मुझ को तुने आँख मिला के जीना दुश्वार कर दिया तुने आँख मिला के जीना दुश्वार कर दिया
एक तु हैधीरे धीरे हुम तुम कहाँ से कहाँ आ गये
दोनों के दिल के इरादे टकरा गये
फिर से ये दिलवाली नही लौट के आनेवाली
बैरी आज अगर जो तूने इनकार कर दिया बैरी आज अगर जो तूने इनकार कर दिया
एक तू है