जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला - The Indic Lyrics Database

जाने वो कैसे लोग थे, जिनके प्यार को प्यार मिला

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - हेमंत कुमार | संगीत - सचिन देव बर्मन | फ़िल्म - प्यासा | वर्ष - 1957

View in Roman

जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी, काँटों का हार मिला
खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग्में चाहे तो आहें सर्द मिली
दिल के बोझ को दूना कर गया जो ग़मख़्वार मिला
बिछड़ गया हर साथी दे कर पल दो पल का साथ
किसको फुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला
इस को ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे
उफ़ ना करेंगे, लब सी लेंगे, आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला