मीनी मीनी चीची दुनिया में चाँद-सूरज - The Indic Lyrics Database

मीनी मीनी चीची दुनिया में चाँद-सूरज

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - मुकेश, लता | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - कठपुतली | वर्ष - 1957

View in Roman

मीनी मीनी चीची
दुनिया में चाँद-सूरज हैं ( कितने हसीं )
उतना ही सुन मेरे भैया दिल को लुभाए रुपैया
दुनिया में चाँद-सूरज
रुपयों का चश्मा चढ़ाओ ये दुनिया दिखेगी रंगीली
दुनिया में चाँद-सूरज
रुपयों का चश्मा चढ़ाओ ये दुनिया दिखेगी रंगीली
सारे नशे इसके नौकर ये है चीज़ ऐसी नशीली
ये चम-चम इसी की छम-छम इसी को गाए इसी को गवैया
ये चम-चम इसी की छम-छम इसी को गाए इसी को गवैया
मीनी मीनी चीची
चीची
दुनिया में चाँद-सूरज
सपनों की रंगीन रातें जैसे कि आई दीवाली
कल का भला क्या भरोसा रहेंगे मालिक या माली
हँस के रुलाए रुला के हँसाए यही ज़िन्दगी का रवैया
हँस के रुलाए रुला के हँसाए यही ज़िन्दगी का रवैया
मीनी मीनी चीची
चीची
दुनिया में चाँद-सूरज