चलता रहे ये कारवां - The Indic Lyrics Database

चलता रहे ये कारवां

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सरदार मलिक | फ़िल्म - चोर बाजार | वर्ष - 1954

View in Roman

चलता रहे ये कारवां
(उम्र-ए-रवां का कारवां)-२
चलता रहे ये कारवां
उम्र-ए-रवां का कारवां(शाम चले, पेहर चले
मंज़िल से बेखबर चले )-२
बस यूँ ही उम्र भर चले
रुक ना सके यहाँ वहाँ
चलता रहे ये कारवां
उम्र-ए-रवां का कारवां(फूले फले मेरी कली
ग़म ना मिले तुझे कभी)-२
गुज़रे खुशी में ज़िन्दगी
आए ना मौसम-ए-खिज़ां (?)
चलता रहे ये कारवां
उम्र-ए-रवां का कारवां(दुनिया का तू हबीब हो
मंज़िल तेरी क़रीब हो)-२
इन्सां (?) तेरा नसीब हो
तुझ पे ख़्हुदा की हो अमां
चलता रहे ये कारवां
उम्र-ए-रवां का कारवां