सुनो मेरी सरकार चले अब नैनन की तलवार - The Indic Lyrics Database

सुनो मेरी सरकार चले अब नैनन की तलवार

गीतकार - आई सी कपूर | गायक - चित्रगुप्त | संगीत - चित्रगुप्त | फ़िल्म - तरंग | वर्ष - 1952

View in Roman

होय
( सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया ) -२( आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया ) -२
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दियासुनो-सुनो ऐ दुनिया वालो
भाइयो बहनो और बच्चो
सुनो-सुनो ऐ दुनिया वालो
एक अनोखी नई कहानी
मिया बना है घर का नौकर
हाय नौकर
मिया बना है घर का नौकर
बीवी घर की रानी
आटा गूँद्गें चक्की पीसें
रोटी आप पकायें
मिया
और जो कह दे बिवी जा के
पानी भी भर लायें
कुँवे से
पानी भी भर लायें
और जाते-जाते गुनगुनायेंसुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया
आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दियाऔर फिर दूसरे दिन सवेरे
बन-ठन के जब बीवी-रानी
अपने बाल सँवारे
घर के मैले कपड़े मियाँ
धो-धो कर हैं हारे
जियो राम जियो राम जियो
ओय
जियो राम जियो राम जियो
ठण्डा पानी हाथ हैं नाज़ुक
पड़ गये मोटे छाले
हाय छाले
फिर भी रह-रह के मेरा दिल
बोली यही पुकारेसुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया
आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दियाऔर उसके बाद दस बजे
अजी बच्ची को ले गोद में
अब्बा चले नहलाने
साबुन कंघी तेल तौलिया
बेटी का जी बहलाने को
सौ-सौ दिये बहाने
बैठ के उठे उठ कर बैठे
घूसम-लात मचाये
नाच-नाच कर हार गये तो
मियाँ लगे ये गानेसुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया
आँखों का लिया तराज़ू
दिल को तौल दिया
लो सीना खोल दिया
सुनो मेरी सरकार
चले अब नैनों की तलवार
लो सीना खोल दिया