गाएगी दुनिया गीत मेरे - The Indic Lyrics Database

गाएगी दुनिया गीत मेरे

गीतकार - तनवीर नकवी | गायक - नूरजहां | संगीत - राशिद अत्रे | फ़िल्म - मौसीकार (पाकिस्तानी-फिल्म) | वर्ष - 1962

View in Roman

(आलाप)
गाएगी दुनिया गीत मेरे-२
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरेबोल मेरे अन्मोल ख़ज़ाने-२
मोल कोई दिल्वाला जाने-२
इनसे दिलों में प्यार भरे-२
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरेकित्नी रातें जाग गुज़ारीं
कित्नी खुशियाँ इन पर वारीं,इन पर वारीं
गीतों में तब ये बोल ढले
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरेकैसे जलते हैं परवाने
ये अंदाज़ कोई क्या जाने
जाने वोही जो आप जले
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरे